स्वदेश टाइम्स:- भोजपुरी और मुढ़िपार टोल प्लाजा के सभी स्टाफ ने बड़े ही हर्ष उल्लाश के साथ इस रक्तदान कार्यक्रम के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता हेतु 50 यूनिट रक्तदान, कर अभियान में योगदान दिया /
इस कार्यक्रम में मुकेश कुमार (पीडी-बिलासपुर) और राजेश्वर सूर्यवंशी (तकनीकी प्रबंधक) (पीआईयू-बिलासपुर) उपस्थित रहे/
कार्यक्रम के दौरान, मुकेश कुमार ने सड़क उपयोगकर्ताओं और स्थानीय चालकों से बातचीत की और उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के महत्व को समझाया। उन्होंने वाहन चालकों को हमेशा मानक हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से वाहन न चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सुरक्षित ड्राइविंग न केवल स्वयं की जान बचाती है बल्कि सड़क पर दूसरों की भी सुरक्षा करती है।
रक्त दानदाताओ और सड़क उपयोगकर्ताओ को उपहार स्वरुप हेलमेट, (Cello) पानी बोतल दिया गया
एनएचआईटी प्रोजेक्ट मैनेजर-दिनेश शाही, निखिल पांडा (सुरक्षा प्रबंधक), नरेश सिंह (प्लाजा मैनेजर), जितेंद्र सिंह (प्लाजा मैनेजर), संजय कुमार (प्लाजा मैनेजर) आदि एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमा मयी उपस्थिति रही/
