जनपद पंचायत बिल्हा अध्यक्ष रामकुमार कौशिक अपने गृह ग्राम बरतोरी में करवा रहा अवैध उत्खनन

स्वदेश टाइम्स :-अवैध खनन (Illegal Mining) का मतलब है बिना किसी कानूनी अनुमति (लाइसेंस या परमिट) के खनिज पदार्थ निकालना, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान, स्थानीय समुदायों का विस्थापन, और अर्थव्यवस्था को राजस्व हानि होती है, और यह अक्सर भ्रष्टाचार और संगठित अपराध से जुड़ा होता है; सरकारें इसे रोकने के लिए सख्त कानून, निगरानी प्रणाली (जैसे सैटेलाइट) और विशेष अदालतों का उपयोग कर रही हैं, लेकिन यह एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। 

अवैध खनन के लिए मुख्य रूप से खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 (MMDR Act) की धारा 21 और 23C के तहत प्रावधान हैं, जिसमें धारा 21(1) के तहत अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के लिए दंड (2 साल तक कैद/जुर्माना) और धारा 23C राज्य सरकारों को नियम बनाने की शक्ति देती है, साथ ही IPC की धारा 379 (चोरी) और अन्य धाराओं के तहत भी कार्रवाई हो सकती है।  

बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरतोरी में,जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकुमार कौशिक द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन का बड़ा मामला सामने आया है/ जिसमें एक जेसीबी मशीन क्रमांक सीजी 10 बीके 4868 एवं 4 से 5 ट्रैक्टर द्वारा विगत तीन सप्ताह के अंदर   700 से 1000 ट्रिप,ट्रैक्टर से मुरूम और मिट्टी को अवैध खनन, परिवहन कर बेचा जा चुका है मिली जानकारी के अनुसार, जेसीबी मालिक से पत्रकार द्वारा वार्ता करने पर उन्होंने बताया  कि बिल्हा के जनपद पंचायत अध्यक्ष,रामकुमार कौशिक द्वारा किराए पर लिया गया है,/वहां पर उपस्थित एजेंट से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि रामकुमार कौशिक द्वारा खनन करवाया जा रहा है/ परमिशन लिया है या नहीं हमें मालूम नहीं,जिसका पत्रकारों के द्वारा फोटो और वीडियो बना कर संबंधित अधिकारी /

बिलासपुर जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह

बिलासपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान रजनेश सिंह, बिल्हा एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी,थाना प्रभारी अवनीश पासवान को तुरंत मोबाइल फोन के माध्यम से अवगत कराया गया/ जिसे देखकर लोड हुए ट्रैक्टर को  वहां पर खाली कर जेसीबी और ट्रैक्टर को लेकर भाग निकले, इसके तुरंत बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकुमार कौशिक द्वारा खनन मौके पर कवरेज करने गए पत्रकार को फोन कर कहा :-सभी काम मैं करवा रहा हूं,मेरा पंचायत है, मेरा गांव है, मेरा सरपंच है, कहने लगा जब उसे खनिज विभाग से परमिशन के बारे में जानकारी लिया गया तो गोल-गोल जवाब देते हुए फोन काट दिया / प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लिया गया खनन कार्य बंद हो गया /

अवैध खनन का मामला केवल बरतोरी गांव का ही नहीं है बल्कि आसपास के सभी गांव का है जहाँ जनप्रतिनिधियों के द्वारा/ खनन माफिया द्वारा अवैध खनन कराया जाता है/ और  पत्रकार व ग्रामीणों द्वारा खनन के संदर्भ पर पूछे जाने, जवाब मिलता  है कि शासन,प्रशासन एवं सत्ता हमारा है, जिनको जो करना है वह कर ले /आज पूरी छत्तीसगढ़ में अवैध खनन  एक कैतूहल का विषय बना हुआ है /

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी

छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्या,माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से जनहित एवं प्रदेश हित मे अनुरोध है कि इस लेख को संज्ञान में लेकर  पूरे प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन के ऊपर उचित एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने की आदेश जारी करें /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *