

बिल्हा -बहुत पहले से प्रेस क्लब बिल्हा की मांगे चल रही थी,, जो सपना अब सकार हुआ , बिल्हा प्रेस क्लब का गठन हुआ,,जिसका शपथ ग्रहण समारोह 5 सितंबर सन 2025 को संस्कृतिक भवन बिल्हा में रखा गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक व भूपेंद्र सवन्नी रहे’ शपथ ग्रहण समारोह की शुभारम्भ, मां सरस्वती व डॉक्टर,राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात राष्ट्र सम्मान हेतु राष्ट्रगान किया गया कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का गज माला, साल, श्रीफल व भेट चिन्ह से सम्मान किया गया, विधानसभा बिल्हा, विधायक धरमलाल कौशिक जी के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ दिलाया गया,शपथ लेने वालों में प्रेस क्लब बिल्हा नवनिर्वाचित अध्यक्ष -सुखनंदन प्रसाद, उपाध्यक्ष- यशवंत मिश्रा,सचिव- राम भारद्वाज रहे,शपथ लेते, पदाधिकारीयों के द्वारा -हम भारत की संप्रभुता, एकता,अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक कर्तव्य व मूल अधिकारों की हितों की रक्षा करेंगे, ईमानदारी निष्ठा व समर्पण के साथ पत्रकारिता करेंगे हमारी पत्रकारिता जनहित,राज्यहित एवं राष्ट्रहित में होगा कार्यक्रम में शपथ ग्रहण के पश्चात, बिल्हा के वरिष्ठ एवं अद्वितीय सेवा देने वाले शिक्षकों को मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक व छत्तीसगढ़ क्रेड़ा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के द्वारा उनके उत्कृष्ट शिक्षा कार्य हेतु, साल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया/ शिक्षक सम्मान पाने वाले शिक्षकों में,विजेंद्र कुमार -सूचना प्रौद्योगिकी ,केदारनाथ दुबे-वरिष्ठ शिक्षक , चंद्रशेखर यादव -कला, साहित्य, कलेश्वर साहू – गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग,रोहित यादव- शिक्षा,लोचन प्रसाद कौशिक- शिक्षा, आशीष राय- शिक्षा, के क्षेत्र मे,कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि- धरमलाल कौशिक ने अपनी उद्बोधन में कहा – यह आयोजन पत्रकारिता जगत की निष्ठा,पारदर्शिता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है, प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है,जो समाज की आवाज को सशक्त बनाता है और जनता की मुद्दों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है /ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी पत्रकार साथियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सफलता और शक्ति प्रदान करें तथा वे सदैव निष्पक्षता सत्य और जनहित के मार्ग पर आगे बढ़ते रहें ,, : शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि, जनपद पंचायत बिल्हा अध्यक्ष- रामकुमार कौशिक,नगर पंचायत उपाध्यक्ष -सतीश शर्मा, बिल्हा वरिष्ठ समाजसेवी -मनोज वर्मा, बृजभूषण वर्मा,पुनिता डहरिया,बिल्हा नायब तहसीलदार -विनीता शर्मा, मंडल मंत्री धनेश्वरी डहरिया, समाज सेवी व सरपंच -अशोक पाटले पत्रकार मनितोष सरकार, निर्मल सिंह, विष्णु साहू, राजेंद्र साहू,मनहरण बंजारे, जयकिशन,धनंजय, सतखोजी कोसले,विजय केवर्त व नगर के प्रतिष्ठित,वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामयी में उपस्थिति रही

