
बिल्हा -शासन के निर्देशानुसार स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत दिनांक 24 सितम्बर 2025, बुधवार को शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा में “स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्षता भूपेन्द्र सवन्नी अध्यक्ष क्रेडा छत्तीसगढ़ शासन ने की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने विद्यार्थियों को स्वदेशी उद्यमिता के महत्व, आत्मनिर्भरता और नवाचार की भूमिका पर प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए स्वदेशी नारों से पूरे माहौल को स्वदेशी भावनाओं से ओतप्रोत कर दिया और कहा कि स्वदेशी उद्यमों की रोजगार प्रदान करने में महती भूमिका है ।
मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और उनके प्रचार प्रसार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने स्वदेशी अपनाने के महत्व को विस्तार से समझाया और कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिलता है और हमारी सांस्कृतिक पहचान और आर्थिक स्वतंत्रता भी सुदृढ़ होती है।
विशिष्ट अतिथि सतीश शर्मा अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें और स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार को अपनाकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें।

महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. सावित्री त्रिपाठी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वदेशी एवं उद्यमता के द्वारा रोजगार सृजन पर बल दिया।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कौशिक , प्रांत संयोजक, युवा आयाम, स्वदेशी जागरण मंच एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. प्रवीण कुमार पाण्डे जी
अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग बिलासपुर संभाग, गुलशन ऋषि कोषाध्यक्ष, जिला भाजपा,
वंदना जेन्ड्रे अध्यक्ष, नगर पंचायत बिल्हा,
सोमेश तिवारी , जिला महामंत्री, भाजपा,
डॉ. रामकुमार कौशिक अध्यक्ष, जनपद पंचायत बिल्हा
डॉ. गोविन्द यादव सदस्य, जिला पंचायत एवं सभापति, बिलासपुर एवं महाविद्यालयीन शिक्षा विभाग से डॉ. जे. एन. केसरवानी, डॉ. के. के. भण्डारी एवं डॉ. एस. एल. निराला ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
विशिष्ट अतिथि डॉ. नीता श्रीवास्तव संभाग महिला संयोजिका, स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने एवं उसके प्रचार प्रसार हेतु सभी को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारी बारिश के बावजूद छत्तीसगढ़ संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को जीवान्त बना दिया।
इस कार्यक्रम के तहत स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन पर आधारित पोस्टर निर्माण, रंगोली, गुलदस्ता निर्माण आदि रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ए. के. गिरि एवं डॉ. आर. पी. शर्मा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर के गणमान्य नागरिकगण, पत्रकार बंधू, भाजपा के विभिन्न मण्डलों के पदाधिकारीगण, समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।
