
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में 12.92 लाख रु से निर्माण होने वाले सड़को का भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत स्थित बिजली कार्यालय के समीप “हिर्री-बिल्हा मार्ग जिसकी लम्बाई 3.8 कि.मी जिसका निर्माण कार्य लागत 1007.57 लाख एवं दगोरी मुख्य मार्ग से मोहतरा मार्ग लम्बाई 2.5 कि.मी.जिसका निर्माण लागत 284.43 लाख” के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सड़क का भूमिपूजन किया। इस मौके पर धरमलाल कौशिक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करेगा और आमजन के आवागमन को सुगम बनाकर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बिल्हा और आसपास के क्षेत्र के लोग इससे सीधे लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनभावनाओं के अनुरूप बिल्हा में विकास करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बीते ढाई सालो. में बिल्हा क्षेत्र में करोड़ो का विकास होते आ रहा है। आने वाले समय में करोड़ो रुपये का विकास कार्य धरातल में उतरेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गाँव और शहर दोनो में जोर दे रही है पूरे प्रदेश में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ नवकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी , अन्य पदाधिकारी और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
