Headlines

बिल्हा महुआ चौक के अवैध ढाबा व होटल पर बिल्हा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

स्वदेश टाइम्स :बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान रजनेश सिंह के निर्देश पर बिल्हा महुआ चौक में संचालित दो अवैध , शेट्ठी, व राजपूत ढाबा एवं अवैध तरीके से संचालित होटल पर पुलिसिया कार्यवाही की गई/

उक्त ढाबा के संदर्भ में लगातार जन शिकायतें हो रही थी,कि वहां पर बैठाकर शराब पिलाया जाता है,शराब की बिक्री की जाती है एवं अवैध रूप से होटल भी संचालित किया जा रहा है, जहां पर लगातार नए-नए महिला एवं पुरुषों का आना-जाना लगा रहता है जिससे वहां की सामाजिक सोहद्रता बिगड़ती नजर आ रही थी / महुआ चौक, बिल्हा के हृदय स्थल होने के साथ हॉस्पिटल,मुख्य मार्ग भी है जहां ढाबा संचालित होने के कारण मोटर,वाहनों की हमेशा भीड़ लगी रहती है एवं यातायात नियमों का उल्लंघन के कारण एक्सीडेंट की घटना मे राहगीरों की जाने जा चुकी है मुख्य चौक मार्ग होने के कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में लगातार समस्याएं हो रही थी उपर्युक्त वर्णित समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया गया, निर्देश के अनुपालन में बिल्हा थाना

प्राभारी उमेश साहू के द्वारा तत्काल टीम गठित कर, कार्यवाही करते हुए ढाबा संचालित करने वाले शेट्ठी, व राजपूत ढाबा के ऊपर, 151, 36(ग )की धारा लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की गई /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *