इस घटना में गौ मांस बेचने का विरोध करने वाले गौ सेवक एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला कर चोट भी पहुंचाया जिसके बाद मामला गरम होता देख 4थानों के प्रभारी सीएसपी, एडिसनल एस पी,घटना स्थल पहुंचे और मामला शांत करवाया गया
बुधवार की रात 10:00 बजे गौ सेविका आकांक्षा कौशिक से मिली जानकारी के अनुसार
उन्होंने बुधवार की रात 8:37 पर बिल्हा थाना में अपने गौ सेवकों के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई,
कि मैं अकांक्षा कौशिक पिता श्री ज्वालाप्रसाद कौशिक उम्र 24 वर्ष, जाति कुर्मी, साकिन ग्राम पंचायत दगौरी, तह. व थाना बिल्हा, जिला-बिलासपुर छ.ग. की निवासी हूँ यह कि आज दिनांक 27.08.2025 को मुझे बिल्हा के गौसेवक से सूचना प्राप्त हुई की वार्ड क्र. 11, मोची पारा बिल्हा में अवैध रूप से जीवित गौ माता की हत्या कर गौ मांस बिक्री हेतु रखा गया है!जिसमें हमने सुबह 11 बजे पतासाजी करने के लिए गए तो देखा कि गौमांस को काटा जा रहा है,घर में देखा की आरोपी द्वारा गौमांस को काटकर बोटी बनाया जा रहा है। जिसका हमने विडियो भी बनाया और दोपहर 2 बजे प्रशासनिक कार्यवाही हेतु मोची पारा में पहुंचे तब हमने देखा कि लगभग प्रत्येक घरों में गौमांस की बोटी रखी हुई थी। कई खुले जगहों पर गौमांस को छुपाया भी गया था एवं प्रत्येक घरों में लाठी, फारसा आदि हथियार रखे हुये थे। जिसके पश्चात् उन लोगों ने घरों से हथियार निकालकर हम सभी गौ सेवकों को मारन लगे, कुछ बच्चे पत्थर फेंककर हमें मार रहे थे जिसमें राहुल राजपूत, अकांक्षा कौशिक, सिद्धांत शर्मा, सुजल कौशिक, जितेन्द्र यादव, किशन राजपूत, ईशांत शर्मा, मयंक यादव, सूरज राजपूत एवं कुछ साथियों को गंभीर चोट आई,मोचीपारा से भीड़ की आक्रामकता बहुत अधिक थी जिसके कारण किसी तरह से हम जान बचाकर वहा से भागे। हम नहीं भागते तो उनके द्वारा किसी की जान भी ली जा सकती थी। राहुल राजपूत को चार लोग घेरकर लाठी से मरते रहे और घर अंदर घसीटकर ले जा रहे थे किसी तरह उसको बचाया गया। सभी हमलावरों की हम पहचान कर सकते हैं। अतः निवेदन है कि उक्त विषय में अतिशीघ्र कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कष्ट करें
प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने
भारतीय न्याय सहित की धारा 351(3) 115(2) 325 3,5
एवम छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिछद अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
इस घटना से यह तो साफ हो गई है की बिल्हा के डोडकी भाठा मोची पारा वार्ड क्रमांक 11 में लंबे समय से गौ मांस बिक्री का खेल जारी है, सूचना पर गौ सेवको की टीम द्वारा स्ट्रिंग ऑपरेशन की गई तो वहां लगभग सभी घरों की महिलाएं गौ मांस का धंधा करना बताई जिन्होंने बताया की हम लोग गौ मांस खाते हैं और बेचते भी हैं हमारे वार्ड में गाय का मांस आसानी से मिल जाता है लेने के लिए बिल्हा सहित आसपास क्षेत्र के बहुत से ग्राहक अक्सर आते हैं
कार्यवाही के उद्देश्य से जब गौ सेवको के टीम ने घटना स्थल का मुयायना किया तो सभी आरोपी भड़क गए और गौ सेवको पर प्राण घातक हमला कर दिया जिसके बाद गौ सेवको ने बिलासपुर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद जिले के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार,सी एस पी डी आर टंडन, चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू, बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू, सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केवट, मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश तांडेकर अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे जहा गाय का मांस बेचने वालो ने पुलिस के सामने बयान दिया की हम लोग गौ मांस बेचते हैं जिसके बाद पुलिस ने साक्छ्य जुटाने चालू किए एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और मामला शांत करवाया गया तब जा कर मामला शांत हुआ जिसके बाद गौ सेवको की आक्रोषित भीड़ थाना पहुंची और,,गौ हत्या बंद करो,,के नारे लगाए गए उसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई,गौ सेवको का गुस्सा शांत हुआ फिलहाल दो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है जिन्हे न्यालय के समक्ष पेश किया जाएगा
