पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने तीज पर्व के पावन अवसर पर अपनी धर्मपत्नी एवं सभी सुपुत्रियों सुचित्रा वर्मा, पुष्पा वर्मा, मधुलता कौशिक एवं माधुरी वर्मा के साथ परसदा निवास स्थित मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त परिवार एवं क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। साथ ही सभी माताओं बहनों को अखंड सौभाग्य के पावन पर्व हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि त्यौहार दांपत्य प्रेम का प्रतीक है। यह त्यौहार हमें याद दिलाता है कि आपके जीवनसंगिनी का त्याग और समर्पण एक सुखी परिवार की नींव है। महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण से ही समाज मजबूत होगा। मेरी कामना है कि आप सभी की प्रार्थना भगवान सफल करें और आपके पारिवारिक जीवन में सदैव खुशियां बनी रहें। सभी दंपतियों को पुनः तीज पर्व की शुभकामनाएं।”
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने परसदा स्थित निवास पर धर्मपत्नी एवं सुपुत्रियों के साथ मिलकर मनाया तीज पर्व
