बिल्हा -बिलासपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच गिर रही आकाशीय बिजली जानलेवा बनी हुई है। मंगलवार को बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुआंपाली की रहने वाली सोनिया नेटी और सुरेखा नेटी जो एक ही परिवार के हैं इन दो महिलाओं की खेत से लौटते वक्त अकाशिय बिजली से मौत हो गई अन्य चार कुमरमति,गीता उइके, दरस बाईं,पार्वती यादव घायल है जिनको नजदीकी बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जिनकी प्राथमिक उपचार अभी जारी है

बताया जा रहा है कि मृतका एवं घायल महिलाएं खेत गई थी तभी मौसम बिगड़ा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने लगीं। बचने के लिए वह वापस अपने घर की तरफ निकली लेकिन रास्ते में ही वह गिद्धरवा पेड़ के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। वह अचेत हो कर वहीं गिर पड़ी। जानकारी मिलने पर परिजन वहां पहुंचे लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं
घायल महिलाओं को तत्काल बिल्हा जनपद अध्यक्ष रामकुमार कौशिक के द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा लाया गया एवं तत्काल उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को त्वरित चिकित्सा हेतु निर्देश किया गया एवं क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक ने कलेक्टर को प्राकृतिक आपदा हेतु सहायता दिलाने के निर्देश देते हुए मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किए
