
भारत विविधताओं से भरा देश है जहां जाति,धर्म, भाषा लिंग,बोली रंग कद काठी विविधताओं से भरा हुआ है लेकिन वर्तमान सरकार व उनकी पार्टी के शासनकाल में विविधताओं को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।
सरकार भ्रमित है,भारत की विविधताओं को मिटा पाना संभव नहीं है।
देखिए छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला में किस तरह से सरकार व उनकी पुलिस आंदोलन को दबाने के लिए घेराबंदी कर रखी है।
पुलिस ने जगह-जगह बेरीकेडिंग करते हुए लोगों को आंदोलन में शामिल होने से रोकने का प्रयास कर रही है साथ ही आंदोलन में शामिल होने वालों से पुलिस ने पुछताछ करते हुए उनके नाम दर्ज करती रही।
मानो न्याय के लिए आंदोलन में शामिल होना गुनाह हो गया हो ?
अपनी आस्था व संस्कृति को बचाने के लिए आंदोलन करना मानो गुनाह हो गया है ?
आज कबीरधाम जिला में भीम आर्मी और गोंडवाना समाज के सदस्यों ने जिला व प्रदेश में सरकार की दमन नीतियों के खिलाफ आंदोलन किए।
