गिरौदपुरी स्थित विशाल जैतखाम के निर्माण व उदघाटन उपरांत आज की स्थिति में जैतखाम की ग्राउंड फ्लोर से लेकर टाप फ्लोर तक जिर्णोद्धार व रंगाई पुताई नहीं हुई है तथा जो भी हुई है सिर्फ कागजों में हुई है। जिर्णोद्धार न होने से जगह जगह दरारें पड़ गई है और दिवाल के उखड़ने से छड़ दिखाई देने लगी है। दरवाजे और खिड़कियों के कांच टूट गए हैं

बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है ट्यूबलाइट के भरोसे कामचलाऊ व्यवस्था कई वर्षों से देखा जा रहा है
जैतखाम की देखरेख व सफाई कर्मियों की उचित प्रबंध न होने से गुटखा खाकर थूकने वालों के कारण जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे न होने से दीवार पर नाम लिखने वालों की प्रतिस्पर्धा मच हुई है
