
स्वदेश टाइम्स:- भारत विकासशील देश से विकसित देश की श्रेणी मे है, हम कह सकते हैं कि भारत एक विकसित देश है जहां पर विभिन्न जाति, धर्म, भाषा, संस्कृति के अनुयायी निवासरत हैं इन विभिन्न विविधताओं के होते हुए भी भारत में एकता, अखंडता की दृश्य परिलक्षित होती है लेकिन कुछ दिनों से भारत के छत्तीसगढ़ राज्य जिसे धान का कटोरा की संज्ञा दी गई है / आप देख रहे है कि सोसल मिडिया में तेजी से एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें रायगढ़ सिन्धी समाज के युवक द्वारा छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को अश्लील गाली देने के बाद सतनाम धर्म के प्रवर्तक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी को जिन्हें छत्तीसगढ़ सतनाम धर्म अस्मिता रक्षक भी कहा जाता है जिन्होंने मानव-मानव एक समान का संदेश दिया जो कि छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के आराध्य गुरु हैं जिनके जीवनी पर कई बार संघ लोक सेवा आयोग एवं छ. ग.राज्य लोक सेवा आयोग जैसे कठिन परीक्षा में प्रश्न पूछे जा चुके हैं ऐसे महापुरुष को निम्न स्तर तक पहुंच कर विजय राजपूत(सिंधी समाज)के द्वारा अश्लील गाली दिया गया है / उन्होंने न सिर्फ संत शिरोमणि गुरु घासीदासबाबा जी को गाली दिया बल्कि छत्तीसगढ़ में निवासरत सतनामी समाज के धार्मिक अस्मिता एवं उनके स्वाभिमान को गहरा ठेस पहुंचाया एवं जाति द्वेष फैलाकर दंगा भड़काने की कुलसित प्रयास किया इसके विरोध में छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन दिया गया /रायगढ़ पुलिस ने अश्लील गाली गलौज करने वाले सिंधी समाज के शराब मे धुत नशेड़ी विजय राजपूत को पुलिस थाना चक्रधर नगर जिला रायगढ़ में अपराध क्रमांक 0483/2025 में विभिन्न धाराओं के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एट्रोसिटी एक्ट) 3(2)(V) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया व विडियो बनाने में मदद कर उकसाने वाले सह आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जो समाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास करने में बराबर का भागीदार रहा

युवक की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की विभिन्न कोनों पर होने वाले प्रदर्शन का स्थगन किया गया इसी कड़ी में चकरभाठा बंद का आह्वान किया गया था जिसे सतनामी समाज सेवी बिल्हा ब्लॉक प्रमुख मिश्रा गांधी बंजारे व सहयोगियों के द्वारा स्थगित किया गया अपने उदबोधन मे राजमहंत बहोर दास कोसले व मिश्रा गांधी बंजारे ने कहा की पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस प्रकार की सतनामी समाज की सौहद्रता बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को बक्षा नहीं जाएगा उनके ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग की जाएगी इस चकरभाठा बंद आह्वान में सतनामी समाज राज महंत बहोर दास कोशले, पूर्व सरपंच भैरव चतुर्वेदी, भानु, मनोज लहरे,अशोक पाटले, राजेंद्र डहरिया, राम भारद्वाज, सुखनन्दन प्रसाद एवं समाज प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही