स्वदेश टाइम्स :-सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर प्रार्थिया ने अपने दादी के साथ दिनांक 22.09.2025 को बिल्हा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.09.2025 को तक़रीबन शाम 07.00 बजे अपने घर से अपनी दादी के घर पैदल आते समय घटना स्थल पास आरोपी कमल हसन पिता बेदराम हसन साकिन ग्राम निवासी किरारी गोढी थाना बिल्हा, पीडिता के रास्ता रोककर बेइज्जती करने की नीयत से हाथ बाह, को पकडकर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट किया है,पीडिता के लिखित रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्र. 421/2025 धारा 74,126(2),296,115(2) भान्यासं, 8 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना उपरांत मामला की गंभीरत को देखते हुये त्वरित रुप से नाबालिक पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष कथन कराया गया, पिडिता एवं गवाहो के कथन अनुसार आरोपी के खिलाफ प्रयाप्त सबूत पाये जाने से आरोपी को तत्काल गिरिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है, आरोपी के परिजन द्वारा किये जा रहे विडियो वायरल भ्रांतिपूर्ण, मनगडंत एवं तथ्यहीन है, जिसका बिल्हा पुलिस पूर्ण खण्डन करती है।
हर पल आपके साथ