भोजपुरी टोल प्लाजा मे 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन

स्वदेश टाइम्स:-भोजपुरी टोल प्लाजा में 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर, भोजपुरी टोल प्लाजा पर सड़क उपयोगकर्ताओं, व आस-पास के ग्रामीणों, कर्मचारियों और खासकर ट्रक ड्राइवरों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

अच्छी नज़र सुरक्षित ड्राइविंग, सही समय पर निर्णय लेने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नियमित नेत्र जांच से नज़र की समस्याओं का जल्दी पता चलता है, जिससे ड्राइवरों और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। सभी ड्राइवरों और आम जनता को इस मुफ्त सुविधा में भाग लेने और इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर के दौरान कुल 304 लोगों की आंख की जांच की गई /कुछ दिन पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय बिल्हा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत, 160 छात्राओं को कापी, पेन वितरित कर प्रोत्साहित किया गया था

कार्यक्रम के इस अवसर पर ASP – रामगोपाल करियारे , शिवचरण परिहार , DSP – ट्रैफिक, बिलासपुर एवं अन्य ट्राफिक अधिकारी, टोल प्लाजा के कर्मचारी
निखिल पांडा (सेफ्टी मैनेजर)
संतोष कुमार (मेंटेनेंस मैनेजर)
नरेश सिंह (प्लाजा मैनेजर)
जितेंद्र सिंह (प्लाजा मैनेजर)
एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *