स्वदेश टाइम्स :राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 37वें नेशनल रोड सेफ्टी माह-2026 के अंतर्गत नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट (एन एच आई टी ) टीम के तत्वावधान में रायपुर सिमगा बिलासपुर के प्रोजेक्ट की ओर से सुरक्षा रथ भोजपुरी टोल प्लाजा से हिर्री थाना ASI द्वारा हरी झंडी दिखाकर बिल्हा, केसला, धौरा भाठा, पेण्ड्री बाईपास आस पास के कई गांवों से होते हुए मुढ़ीपार टोल प्लाजा तक सुरक्षा रथ निकली गई, इस गतिविधि के माध्यम से, हमारा उद्देश्य जनता में यह जागरूकता पैदा करना है कि सड़क सुरक्षा कोई विकल्प नहीं है — यह एक ऐसी जिम्मेदारी है जो जीवन बचाती है।
सड़क सुरक्षा” (NHAI Road Safety) पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों को सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित बनाना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियानों, बुनियादी ढांचे में सुधार और हेल्पलाइन सेवाओं का संचालन करता है।
उक्त कार्यक्रम निखिल पांडा (रखरखाव प्रबंधक) की अधियक्षता पर संपन्न हुआ। इस सड़क सुरक्षा रथ रैली कार्यक्रम में टोल प्लाजा अधिकारी एवं कर्मचारियों की
निखिल पांडा (सुरक्षा प्रबंधक)
संतोष कुमार (रखरखाव प्रबंधक)
नरेश सिंह (प्लाज़ा मैनेजर)
पल्लव झा (प्लाज़ा मैनेजर)
जितेन्द्र सिंह (प्लाज़ा मैनेजर)
एनएचआईटी टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही
