Headlines

क्रेशर संचालको ने युवक को बांधकर की पिटाई

विनोद सारथी पिता बलदेव सारथी उम्र 25 वर्ष जाति घसिया निवासी ग्राम बधिमा चौकी बरियों, थाना राजपुर जिला बलरामपुर- (छ०ग०) का निवासी जो कि पिछले 03 वर्षों से लालू सेठ के क्रेशर भिलाई खुर्द में काम करता रहा दिनांक 04.11.2025 को सेठ लालू बोला  कि सुबह जल्दी काम करने आना तब प्रार्थी करीब सुबह 08.00 बजे क्रेशर प्लांट गया  उसी समय सिंघल क्रेशर का मुंशी संजय प्रधान व उसके साथी डॉक्टर, रवि शंकर, जे.पी. यादव, मोनू दास, रामलाल, दीपक अग्रवाल व अन्य साथी आये और बोले कि तुम डीजल चोरी करते हो कहकर जातिगत गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ, पैर को पाईप डाल के गमच्छा से बांध कर घर अंदर  कपड़ा उतारकर हाथ मुक्का, लात से मारपीट किये हैं

जिससे विनोद के कमर, पीठ, पैर में चोट आई तथा  साथी वरूण शर्मा को भी चोरी में साथ देते होकर कहकर उसका कपड़ा उतार कर मारपीट किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *