बिल्हा -दिनांक 11 सितंबर सन 2025 रात्रि लगभग 8:00 बजे शनिचरी बाजार बिल्हा, चौक के पास अर्टिगा कार चालक सिद्धांत शर्मा द्वारा जो गौवंश के साथ दुर्घटना घटी थी,
उस घटना के संदर्भ में स्वदेश टाइम्स, न्यूज़ वेब पोर्टल के पत्रकार ने अपना लेख प्रस्तुत किया था/
उस लेख के संदर्भ में दिनांक 19 सितंबर सन 2025 को स्वदेश टाइम्स अपना ध्यानाकर्षण लेख प्रस्तुत कर रहा है,जिसमें इस बात की पूर्णत : पुष्टि किया जा रहा है कि गौवंश नंदी, जिसके साथ कार एक्सीडेंट की घटना घटित हुई थी वह पूर्णत: स्वस्थ है /चल फिर रहा है,इस बात की पुष्टि गौ सेवक सिद्धांत शर्मा, गौ सेविका कु.आकांक्षा कौशिक द्वारा भी की गई है की गौवंश नंदी, पूर्णता: स्वस्थ हैं/
यदि हम, पत्रकार और पत्रकारिता के विषय पर अपना ध्यान केंद्रित करें तो विभिन्न समस्याएं आती हैं, जिनका सामना पत्रकारों को करना पड़ता है /इस बात की नितांत खेद है कि पत्रकारिता एकपक्षिय नहीं होनी चाहिए पत्रकारिता में दोनों पक्षों का एवं साक्षीय का समाकलन होना भी आवश्यक है,
“मेरे इस लेख का आशय किसी के जाति,धर्म, निष्ठा एवं सेवा भाव को ठेस पहुंचाना नहीं है, बल्कि पत्रकार इस बात की सार्थकता को निरूपित करता है कि उनकी पत्रकारिता से समाज,प्रदेश और देश में शांति, सौहद्रता ,निष्पक्षता बनी रहे/
