
बिलासपुर पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS के साथ ASP (शहर) राजेंद्र जयसवाल, ASP (ग्रामीण) अर्चना झा, ASP (ACCU) अनुज कुमार, ASP (Traffic) रामगोपाल करियारे, ASP (IUCAW) गरिमा द्वैविदी

, Dy.SP HQ रश्मित कौर चावला, CSP (कोतवाली) IPS गगन कुमार, CSP (सिविल लाइन) निमितेश सिंह, DSP (यातायात) शिव चरण सिंह परिहार, DSP लाल चंद मोहले, DSP अनिता मिंज, DSP भारती मरकाम, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता और थाना चौकी प्रभारी

तथा पुलिस के साथ होम गार्ड, सशस्त्र बल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे सभी थाना चौकी में सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा माँ दुर्गा की पूजा किए।
